In the wake of rising COVID-19 cases, Mandsaur Police conducted an awareness campaign. They distributed masks, face shields to passersby. A cop was seen playing patriotic songs on ‘shehnai’ during the awareness drive.
बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर, मध्यप्रदेश में मंदसौर पुलिस ने एक जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने राहगीरों को मास्क, फेस शील्ड बांटे। पुलिस टीम शहर के अलग-अलग चौराहे पर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने का काम करते हुए उन्हें मास्क पहना रही हैं. वहीं लोग कोरोना के प्रति जागरूक हो उसके लिए उन्हें गुलाब के फूल देकर, हाथ जोड़ते हुए कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की जा रही है. जागरूकता अभियान के दौरान एक सिपाही को 'शहनाई' पर देशभक्ति के गाने बजाते भी देखा गया।
#COVID19 #Cases #MandsaurPolice #FaceShields #shehnai #MadhyaPradesh