झोंकर में बैंक शाखा शुरू न करने को लेकर सांसद ने जताई नाराजगी

2021-03-20 15

शाजापुर। जिले में बैंक अधिकारी कर्मचारियों के कार्य प्रणाली इन दिनों खासी चर्चा में है पिछले दिनों जिला प्रशासन और बैंक अधिकारी कर्मचारियों के आमने-सामने होने के बाद अब शनिवार को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी बैंक अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है दरअसल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम झोंकर में शाखा शुरू न करते हुए एक्सटेंशन काउंटर शुरू करने तथा एक्सटेंशन काउंटर पर भी बैंक कर्मियों को नहीं भेजने को लेकर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की। जबकि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री द्वारा पत्र विक्रेताओं के लिए शुरू की गई योजना के लोन मंजूर नहीं किए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एसबीआई की मगरिया शाखा को सील किए जाने के मामले को लेकर जिला प्रशासन और बैंक अधिकारी कर्मचारी आमने-सामने हो गए थे उस समय भी बैंक अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल खड़े हुए थे।

Videos similaires