शाजापुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर, सरसों के उपार्जन हेतु केन्द्रों पर भी कोरोना रोकथाम के लिए खास कवायद की जाएगी। इसके लिए उपार्जन केन्द्रों पर संलग्न कर्मचारियों, मजदूरों एवं किसानों में कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम के लिये सभी को कोविड-19 के लक्षण, बचाव एवं जागरूक रहनेके सम्बन्ध में समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए और इस सम्बन्ध में प्रर्याप्त प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने, उपार्जन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों का उपार्जन होने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार टीकाकरण भी कराया जाए प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कर्मचारियों, मजदूरों एवं किसानों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाये और इसकी समुचित जानकारी उपार्जन केन्द्रों पर प्रदर्शित की जाये। उपार्जन केन्द्र पर कार्य प्रारंभ करने के पूर्व संलग्न मजदूरों एवं कर्मचारियों के तापमान की जानकारी ली जाये तथा केन्द्रों पर साबुन, सेनेटाईजर आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए उपार्जन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, किसान एवं मजदूरों की अत्यधिक भीड़ न हों, इसका ध्यान रखा जाये।