शाजापुर। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्य पर संतोष जताया है। कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण मेहनत और लगन के साथ कार्यों का क्रियान्वयन अपने देश और प्रदेश के विकास के दृष्टिकोण से करेंगे तो और अच्छा कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गलतियां की है, वे सुधार लाएं। सभी अधिकारी अपने कार्य व्यवहार में भी बदलाव लाएं तथा जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर कार्य करें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों को बेटियों के नाम करने का शाजापुर जिले में अभूतपूर्व अप्रत्याक्षित कार्य किया है, इसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। इस अवसर पर पूर्व में संपनन् हुई बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा में महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि हाट बाजारों में लगाए जा रहे शिविरों की जानकारी पूर्व से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को दें एवं शिविर लगाए जाने के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करें।