मेरठ/सहारनपुर ।सहारनपुर के पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में हर वर्ग ,जाति के लिए काम हुआ है । पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा ने उक्त विचार शनिवार को मुज्जफराबाद ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम में व्यक्त किये । उन्होंने पुंवारका में यूनिवर्सिटी सहित जिले में सरकार द्वारा कराए गए खास कार्यो की चर्चा भी की । उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क ,पानी और विधुत आपूर्ति सरकार की खास देन है ,जिनके लिए पिछली सरकारों में आमजन को सिर्फ इंतजार ही करना पड़ता था लेकिन अब सर्व सुलभ है ।समारोह को मुख्यतः पूर्व विधायक महावीर राणा ,पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप ,जिला उपाध्यक्ष सोनेदर राणा ,उपजिलाधिकारी बेहट दीप्तिदेव ने भी सम्बोधित किया । ब्लॉक स्तरीय समारोह में भाजपा के मुज़फ़्फ़राबाद मंडल अध्यक्ष लोकेश त्यागी , बेहट मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी, युवा अध्यक्ष विजेंदर सैनी , ललीत चोहान,सुधीर राणा , रजनीश राणा ,श्रीपाल शर्मा ,प्रवीन शर्मा,अनिल गोयल ,संजय आदि रहे ।