जानकारी के अनुसार थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम चचरा पुरवा में लगी भयानक आग दुजाई पुत्र लल्लू राम खेमन पुत्र दुजाई दिनेश पुत्र दुजाई के घर आग समा गए घर में रखा सारा सामान बेड बक्सा गेंहू और बकरी 4 जल गई और हुआ लाखो का नुकसान डायल 100मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और मौके पर लेखपाल रोहित कुमार वर्मा पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।