ए जे के थाने पहुंचा पीड़ित परिवार

2021-03-20 15

शाजापुर के सलसलाई थाना अंतर्गत चौकी मुरादाबाद पीड़ित परिवार पहुंचा अजाक थाने शाजापुर जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी को उनके साथ में हुई मारपीट एवं छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध आवेदन दिया है वहीं थाना प्रभारी केके चौबे ने पार्थी के बयान लेकर जांच जारी है वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ में उनके गांव के लोगों ने मारपीट एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है लेकिन सलसलाई थाना पुलिस ने मामूली धारा 151 में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को बचा दिया है प्रार्थी पीड़ित व परिवार ने बताया कि सलसलाई थाना प्रभारी के द्वारामें प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 

Videos similaires