एक बुढ़ी लाचार मां अपनी किस्मत व बेबसी पर रोने को मजबूर

2021-03-20 3

एक बुढ़ी लाचार मां अपनी किस्मत व बेबसी पर रोने को मजबूर
#Ek bebas #Budhi lachar #maa ki kahani
यूपी के हमीरपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बेबस व लाचार मां अपनी किस्मत व बेबसी पर आँसू बहाने को मजबूर जिसके खुद के बच्चे ही उसको घर से निकाल कर बेसहारा छोड़कर चले गए है जो पिछले कई दिनो से भूखी प्यासी बीमार घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठी हुई है।और टकटकी लगाए अपने नाती एवं बेटो की आने की राह देख रही है।

Videos similaires