सुर्खियों में रहने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन जैसा ये यूट्यूबर करता है शायद ही वैसा कोई करता हो। ये यूट्यूबर चिकन को आग में नहीं बल्कि थप्पड़ मारकर पकाते हैं। खाना पकाने का ये तरीका देख दुनिया हैरान है। तो चलिए जानते हैं इन अनोखे तरकीब के बारे में।