एंडी नबिल नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उसने कभी जीवन में नहीं सोचा होगा। अब तक खुद को इकलौती संतान समझ रहे एंडी के 30 सौतेले भाई-बहन हैं। जिसके बार में सुनकर उसके होश उड़ गए। नबिल ने जब डीएनए टेस्ट कराया तो उन्हें इस हकीकत के बारे में मालूम हुआ।
#AndyNibal #30StepBrotherSister