देश को मजबूत करने के लिए आम आदमी का आत्मनिर्भर होना जरूरी

2021-03-20 5

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन में बौद्धिक सत्र में आत्मनिर्भर भारत (स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग झाँसी सुधीर श्रीवास्तव ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता का अर्थ देश के प्रत्येक नागरिक की मजबूती से है। आम आदमी की आत्मनिर्भरता से ही देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति सहायक आयुक्त उद्योग अमित द्विवेदी ने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अभियांत्रिकी संस्थान के इंजी. राहुल शुक्ला ने कहा कि भारत तभी सशक्त और आत्म निर्भर होगा जब देश का हर युवा इस ओर आगे आएगा। हर युवा को आत्मनिर्भर होकर उद्यमशीलता को बढ़ावा देना होगा। इंजीनियर शुक्ला ने कोरोनाकाल में किए गए एनएसएस के कार्यों की सराहना करते की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires