शाहजहाँपुर। रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया में स्थित परी नमकीन फैक्ट्री पर बरेली से पहुंची एस आई बी टीम ने छापा मारा। अचानक हुई छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। टीम के सदस्यों ने स्टाक आय व्यय का ब्यौरा खंगालने के साथ ही अन्य दस्तावेजों की भी लगभग 7 घंटे से अधिक समय तक गहन पड़ताल की। इसी दौरान फैक्ट्री स्वामी द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को छापेमारी की सूचना दी गई। जिस पर शहर के तमाम व्यापारी संगठन के नेतागण परी नमकीन फैक्ट्री पहुंचे और छापेमारी करने वाली टीम पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने में लगे रहे। लेकिन बरेली से आई ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा साक्ष्यों का अवलोकन कर न्याय उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया। जिस पर व्यापार मंडल के नेतागण शांत हुए। सूत्रों के अनुसार देर शाम तक छापेमारी की कार्यवाही चल रही थी।