आजादी के 70 साल में, जो कार्य नहीं हुए, भाजपा सरकार ने 4 साल में कर दिखाएं:कपिल देव

2021-03-19 7

शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान की आजादी के 70 वर्षो में जो कार्य नही हुए वह कार्य योगी सरकार ने 04 वर्षो में करके दिखाया। प्रदेश सरकार अन्त्योदय पर कार्य कर रही है। अन्तिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। यह बात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास व जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने गंाधी भवन प्रेक्षा गृह में प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने कहा है कि योजनाओ को धरातल पर लाने का कार्य योगी सरकार ने किया है। प्रदेश सरकार ने घर घर शौचालय बनवाने के साथ ही विद्यालय व सार्वजनिक स्थानो पर भी शौचालय बनवायें है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एस0 आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री संतोष शर्मा, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 श्री डी0 पी0 सिंह, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Videos similaires