अग्नि पीड़ितो के परिजनों की महिलाओं को राजीव गुप्ता ने बाटी साड़ियाँ

2021-03-19 5

तहसील निघासन के मजरा दरेरी के निबियापुरवा में सार्टसकिट से आग लग गई थी जिसमें दस लोगों के घर जलकर राख हो गऐ थे, जो कि आज दिनांक 19 मार्च को प्रसपा के प्रदेश महासचिव राजीव गुप्ता (तिकुनिया वाले) जो पीड़ित परिवारो से मिल कर उन की महिलाओं को साड़िया वितरण कर ज़िलाधिकारी से मिल कर मदद का आश्र्वासन दिया, दरेरी के निवियापुरवा में बुद्धा राम गौतम ,बालक राम गौतम ,चंद्रिका गौतम,श्यामू गौतम ,कमलेश गौतम,जगदंबा गौतम,चंद्रभाल गौतम,राजेश बाल्मीकी ,कांति देवी बाल्मीकी,लक्ष्मी देवी बाल्मीकी साथ में विधान सभा अध्यक्ष श्री हरिवँश सिंह,सेवक राम मोर्या ,श्रवण यादव , सन्दीप यादव सेक्टर सह -प्रभारी प्रेम सागर पाल व बूथ मंत्री रामखेलावन भार्गव, मौजूद रहे।

Videos similaires