महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट ने एक बार फिर पूरे देश को हिला दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार को एक बार फिर से नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी. इस बीच राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो भविष्य में सख्ती बरती जा सकती है और लॉकडाउन एक विकल्प हो सकता है.