शाजापुर। शुक्रवार शाम के समय हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत की बारिश साबित होने वाली है। दरअसल इन दिनों खेतों में फसलें पड़ी हैं। जिन्हें बारिश से काफी नुकसान पहुंचेगा। मौसम विभाग द्वारा गत दिनों दी गई बारिश होने की चेतावनी के बाद से ही किसान चिंता में थे। कृषि विज्ञान केंद्र व मौसम विभाग द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को सलाह भी दी गई थी। जिसके चलते किसानों ने फसलों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए। किंतु इसके बावजूद फसलों को बड़ा नुकसान होना तय है। जिससे कहा जा सकता है कि यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत की बारिश साबित होगी।