*ब्रेकिंग न्यूज़* अभी-अभी....शाजापुर में तेज हवा के साथ बारिश... शुक्रवार करीब 5:00 बजे तेज हवा क

2021-03-19 1

*ब्रेकिंग न्यूज़* अभी-अभी.... शाजापुर में तेज हवा के साथ बारिश... शुक्रवार करीब 5:00 बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई हालांकि आज सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और तड़के बादल की गड़गड़ाहट शुरू हो गई थी आखिरकार बदरवा बरस ही गए वैसे यह बारिश नुकसान भरी है क्योंकि कई खेतों में गेहूं की फसलें लहलहा रही हैं तो कई फसल कटने के बाद खलियान में पड़ी हुई है इस कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है गौरतलब है कि 4 दिन पहले भी शाजापुर में गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई थी और आसपास क्षेत्रों में बड़े-बड़े ओले गिरने के समाचार भी प्राप्त हुए थे समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी थी....