High blood pressure ko kaise theek karein.
हाई ब्लड प्रेशर को कैसे ठीक करें।
#bharatrakshak
दोस्तो राजीव दीक्षित जी को कोन नहीं जानता है। भारतवर्ष में शायद ही कोई होगा जो राजीव दीक्षित जी को नहीं जानता होगा।
श्री राजीव दीक्षित जी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद (वर्तमान में प्रयागराज) में हुआ था। राजीव दीक्षित जी एक भारतीय वैज्ञानिक और एक आयुर्वेदिक चिकित्सा थे। राजीव दीक्षित जी चाहते तो जीवन की रंग-रैलियां मना सकते थे। लेकिन राजीव दीक्षित जी को लगा भारत की आज़ादी खतरे में है। इसीलिए राजीव दीक्षित जी ने आज़ादी बचाओ आंदोलन शुरू किया और तन मन से आज़ादी बचाओ आंदोलन को सफल बनाने में अपना पूरा जीवन त्याग दिया। उनके इसी त्याग की कहानी हम इस चैनल पर उपलब्ध वीडियो में देखेंगे। एक निवेदन आप लोगो से करना चाहता हूं। अगर आप लोग चाहते है कि हमारा देश क्रांतिकारियों के सपनों का देश बने तो आप लोगो को राजीव दीक्षित जी के इन विचारों को सुनना होगा और अपने जीवन में इन विचारों को धारण करना होगा। मुझे पूरा विश्वाश है कि एक ना एक दिन ऐसा आएगा जब हम लोग इस मिशन में कामयाब होंगे। दोस्तो कोई राजनैतिक पार्टी ये नहीं करेगी ये सब तो हम ही लोगो को करना होगा। अपनी आने वाली पीढ़ी के भारत को हमें ही बनाना होगा। बाकी आप लोगो की मर्जी। आप लोग कहेंगे की वीडियो को देख कर क्या होगा तो मैं आपसे कहूंगा कि वीडियो देखकर ही तो बहुत कुछ होगा। दोस्तो जब महात्मा गांधी जी राजा हरीश चंद जी की कहानी सुन कर सच्चाई के रास्ते पर चल सकते है तो अगर राजीव भाई की वीडियो को देख कर जन-जन में देश के प्रति कुछ करने कि भावना पैदा हो जाए तो समझ लेना कि भारत के उद्धार का रास्ता खुल गया है और दोस्तो बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है।
Social media link:-
https://youtu.be/_BxAMN_cJj8
https://youtu.be/XZAtIbfYuNM
Contact us:- bharatrakshak1967@gmail.com