Madhya Pradesh: Rewa में आंदोलन के बीच धरना स्थल पर हुई अनोखी शादी । वनइंडिया हिंदी

2021-03-19 101

A Madhya Pradesh farmer union leader organised his son's marriage at a protest site in Rewa, around 500 kilometres from Bhopal, where hundreds of farmers have been protesting the centre's three agriculture laws. The leader said it sends out a message to the central government that the farmers will not stop protesting until their demands are fulfilled.

कृषि कानूनों के विरोध में एमपी में किसान लगातार कुछ जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। रीवा कृषि उपज मंडी करहिया में भी जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर किसान बैठे हैं। इस मंच पर अब शहनाई गूंजी है। आंदोलन के बीच एक किसान ने अपने बेटे की शादी करवाई. खास बात ये रही कि यहां मेहमान और कोई नहीं बल्कि धरनारत किसान ही थे जिन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

#Rewa​ #Farmer​ #Wedding​ #FarmLaws

Videos similaires