शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार के केंट क्षेत्र में एक मादा लँगूर की पिटाई से हुईं मौत। वन्य जीव अधिनियम संरक्षित कैटेगिरी में आता है लँगूरी बंदर 14 साल का छोटा बच्चा है लँगूरी बंदर को पीटने की घटना का गवाह। केंट क्षेत्र का मामला संवदेनशील क्षेत्र होने की वजह से मामले को दबाने की कोशिश। हरित वसुंधरा समिति गैर सरकारी संघटन के दबाब से डीएफओ ने किया मुकदमा दर्ज। बाद डीएफओ वन विभाग ने वन्य जीव अधिनियम पशु क्रूरता 1972 के तहत हुआ मुकदमा दर्ज।