शाहजहांपुर: दामाद ने ससुराल में की मारपीट, सास का कुल्हाड़ी से काटा पैर

2021-03-19 27

शाहजहाँपुर तहसील तिलहर के मोहल्ला इमली निवासी पीड़िता तारा देवी ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया की उनके पति मोहम्मद अकरम व उसके ससुर अफसर खां, सास मुस्तरी ने कर और उसे घर से निकाल दिया तथा बच्चों को अपने पास ही रोंक लिया। घर से निकल देने पर तारा कुछ दिनों के लिए तारा अपने मायके चली गई। लेकिन पति अकरम अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर अपनी ससुराल गया वहाँ मोहल्ले वासियों से कहने लगा कि इससे अब मेरा कोई रिश्ता नहीं है और ससुराल मे मारपीट करने लगा। घर मे उस समय घर पर तारा तथा उसकी माँ मौजूद थे। लड़ाई झगड़ा इतना बढ़ गया कि अकरम कुल्हाड़ी से वार करने लगा जिस पर तारा की माँ ने बीचबचाव करने की कोशिश की लेकिन अकरम के द्वारा किये गए प्रहार से पीड़िता तारा की माँ रौशन पत्नी मुस्तफा के पैर में कुल्हाड़ी लगने से पैर कट गया। अकरम ने तारा को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी ने रिपोर्ट लिखवाई तो वह तारा के घर के हर सदस्य को मारेगा पीटेगा। इस सब घटना की सूचना पीड़िता तारा ने थाना तिलहर में दी। सूचना मिलने पर भी पुलिस द्वारा नहीं हो रही कोई न्यायिक कार्यवाही।

Videos similaires