अयोध्या जिले में बीकापुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर विधायक ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किया सहायक उपकरण,बीकापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क ट्राई साइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान द्वारा उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर धूप व पुष्प अर्पित कर किया गया। एलिम्को कानपुर से विशेषज्ञ रोहित त्रिवेदी व दीप नारायण पांडेय, जिला समन्वयक शिवाकांत द्विवेदी, गणेश प्रताप सिंह, स्पेशल एजुकेटर अंकिता, डॉ विवेक श्रीवास्तव, उदयभान चौबे, बीकापुर के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री रविंद्र गौतम, कोषाध्यक्ष विद्या यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, संगठन मंत्री मोहम्मद आरिफ, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मंत्री राकेश वर्मा, सच्चिदानंद मिश्रा, परमेश पांडेय, दंगल आदि लोग शामिल रहे। इस मौके पर कुल 197 लाभार्थियों में 240 सहायक उपकरण वितरित किया गया।