अयोध्या जिले में बीकापुर आदर्श प्रेस क्लब ने पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने की किया मांग।उप जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र।आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर नेउप जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं न्यूज़ पोर्टल से जुड़े प्रतिनिधियों को कोरोना वैक्सिंग लगाए जाने की मांग की है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर में लगभग 50 सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी तहसील क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत हैं। जो विभिन्न समाचार पत्रों न्यूज़ पोर्टल का प्रतिनिधित्व करते हैं समाचार संकलन हेतु सार्वजनिक तथा भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाते रहते हैं। ऐसे में अग्रिम पंक्ति फ्रंट लाइन पर कार्य करने के चलते कोरोना संक्रमण का अंदेशा बना रहता है। ऐसी स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। उप जिलाधिकारी प्रशांत नागर ने मांग को जायज बताया। और कहा कि मांग पत्र को जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा जाएगा।