शाजापुर। पाटीदार समाज द्वारा 14 मई 2021 को अक्षयतृत्या के अवसर पर होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन मे प्रशासनिक (कोरोना संबंधी दिशा निर्देश) अनुमती प्राप्त करने तथा स्थान सख्या व आवश्यक सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर पाटीदार धर्मशाला बस स्टेन्ड शाजापुर पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व न्यासी सद्ष्य उमेश पाटीदार बन्टी ने बताया की समाज ने निर्णय लिया है की सामुहिक विवाह सम्मेलन पुर्व नियत दिनाक मे कलेक्टर के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना महामारी से सुरक्षा के उपायों के साथ किया जाएगा। सभी न्यासीगण ने सामुहिक विवाह सम्मेलन मे आने वाले अतिथीयो व जोड़ो के साथ आने वाले मेहमानो की संख्या को कम से कम रखने पर जोर दिया तथा मांग उठाई की जोड़ो के पंजीयन के साथ उनके साथ आने वालो मेहमानो की सीमित संख्या पर एक लिखित सहमती भी ली जानी चाहिये। जिससे की सम्मेलन आयोजन स्थान के अनुरुप संख्या सीमित रखी जा सके ।