शाहजहांपुर : रोवर एवं रेंजर्स कि पाक कला का किया गया परीक्षण

2021-03-18 1

शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद स्थित प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स कार्यक्रम के तीसरे दिन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गीत -"दयाकर दान हमे भक्ति का वरदान देना ।" से हुआ। प्रशिक्षक डा.तरण कुमार पाण्डेय एव प्रशिक्ष्का देव कुमारी ने अलग-अलग टोली बनायी। टोलियों के नाम गुलाब, कमल, रेड बुल, टाइगर, रेंडियर रखे। सभी टोलियों ने अपने-अपने टेंट बनाये और आपदा के समय कैसे स्वयं को जीवित बनाये रखे। निरीक्षण टीम के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्रर दिये। सभी टोलियों ने कम संसाधनों में भोजन कैसे बनाया जाय? भोजन प्रबंध करके दिखाया। मुख्य अतिथि डा.राज कुमार सिंह ने सभी टोलियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डा.श्रीकृष्ण सिंह, डा.अवधेश कुमार एवं डा.अरविंद कुमार उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में शिवांगीअवस्थी, प्रियांशी, शिवम वर्मा,राहुल कुमार,पवन वर्मा,नीलम,तनुजा,प्रतिभा गोस्वामी,ऐना, शिवम कुशवाहा,मयंक प्रताप सिंह, पवन कुमार,आशी, प्रियंका गुप्ता,चंदन सिंह,आकाश चंदेल,मुदित किशोर सिंह,प्रवीण,निशा, पूज्यता दीक्षित इत्यादि उपस्थित रहे।

Videos similaires