शाजापुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है । गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर के साथ ही जिले भर में 22 स्थानों पर वैक्सीन लगाई गई। यहां कुल 1803 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। करीब 5000 लोगों को वैक्सिंन लगाए जाने का लक्ष्य था। किंतु गुरुवार को अट्ठारह सौ लोगों द्वारा ही वैक्सीन लगवाई गई है । जिले में वैक्सीन लगाने को लेकर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है।