सुल्तानपुर जिले के कुरेभार ब्लाक क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में दुखों को हर लेने वाली अवसान मैया का सार्वजनिक दुख:दूरिया का हुआ कार्यक्रम। दर्शल खबर सुल्तानपुर जिले के कूरेभार ब्लाक अंतर्गत आने वाले गुप्तारगंज बाजार से है जहां आज गुप्तारगंज बाजार के चण्डिका घाम ग्राउंड में सार्वजनिक दुख दूरिया का कार्यक्रम रखा गया जिसमे सैकड़ो महिलाये शामिल हुई अगर हम दुख दुरिया के पौराणिकता कि बात करें तो सदियों से लोकरीत की तरह हमारे हिंदू समाज की महिलाएं दुख दुररिया को एक प्रमुख पूजा के रूप में मनाते चली आ रही है जिसका हिंदू धर्म में बहुत ही ऊंचा स्थान माना जाता है कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला पंचायत व ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवार भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में भावी प्रत्याशी वार्ड नम्बर 18 से नीरज विक्रम सिंह ढेसरुआ और प्रांजल सिंह कुरेभार तथा ढेसरुआ ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी बी ड़ी सिंह, आलम और मनोज सिंह इत्यादि लोग शामिल हुए शामिल हुए कार्यक्रम का आयोजन नीरज अग्रहरि, राकेश सोनी,दीपू,कुलदीप वर्मा, संदीप वर्मा, पवन सरोज,रवि,संजय,भोले,राहुल दिलीप।