Pooja Bhatt की Bombay Begums विवादों में घिरी, अब Actress ने दी सफाई । वनइंडिया हिंदी

2021-03-18 2

Pooja Bhatt made her acting comeback after two decades with the Netflix show Bombay Begums. Pooja plays the role of Rani, the CEO of a bank, on the show that explores various topics ranging from sexuality, harassment at the workplace, power politics in an organisation, and more. Bombay Begums found itself embroiled in a controversy after the National Commission for Protection of Child Rights slapped it with a notice recently.

पूजा भट्ट की सीरीज बॉम्बे बेगम रिलीज के साथ ही विवादों में आ चुकी है. बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को नेटिस भेजकर सीरीज़ पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है। ये नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च को रिलीज की गई थी जिसके बाद से ही एक के बाद एक विवादों से घिरती चली जा रही है. इस सीरीज में एक 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है. वहीं इसके साथ ही सीरीज में नाबालिगों का कैजुअल सेक्स करते दिखाया गया है. और स्कूली बच्चों का गलत चित्रण दिखाने को लेकर भी बवाल शुरू हुआ है.जिसे लेकर बॉम्बे बेगम के कुछ सीन्स को लेकर अब राष्ट्रीय बाल अधिकार ने मेकर्स को नोटिस भेजा है.

#Poojabhatt #bombaybegums #Controversy