शाजापुर। जिले की सलसलाई थाना पुलिस ने दुर्घटना के एक मामले में हादसे के 14 दिन बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 3 मार्च को दोपहर के समय सारंगपुर रोड पर सड़क हादसा हुआ था। जिसमें रवि पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 23 साल निवासी ग्राम कढवाला शुजालपुर सिटी घायल हुआ था। मामले में जांच की जा रही थी इसके बाद बुधवार को मामले में टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।