नई दिल्ली: भारत की फेमस रेसलर बहने गीता फोगाट और बबीता फोगाट की एक ममेरी बहन रितिका फोगाट की पिछले दिनों मौत की खबर आई थी। 17 साल की रितिका भी रेसलर (पहलवानी) हैं। हरियाणा पुलिस ने गुरुवार (18 मार्च) को इस केस में शुरुआती जांच के बाद अपना बयान दिया है। हरियाणा पुलिस ने कहा है कि बबीता फोगाट की रेसलर बहन रितिका ने सोमवार (15 मार्च) की रात को दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की पीछे की वजह पुलिस ने कहा कि रेसलिंग टूर्नामेंट में बहुत कम अंतरों से हारने की वजह से रितिका फोगाट काफी दुखी थीं और डिप्रेशन में थीं। इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। हालांकि पुलिस ने ये सब शुरुआती जांच के तौर पर कहा है। पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है। रीतिका अपने अंकल महावारी सिंह फोगाट के घर पर मृत पाई गई थीं।
*