भोजन के साथ सलाद का सेवन अमूमन कई लोग करते हैं। यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है यह खाना पचाने से लेकर शरीर में रक्त की कमी को दूर करने जरूरी पोषक तत्व की कमी को पूरा करने आदि में लाभकारी है। सलाद का नाम आते ही खीरा और टमाटर की आपके दिमाग में जरूर छवि बनती होगी। ज्यादातर लोग अधिकांश लोग भोजन के साथ सलाद के तौर पर टमाटर और खीरा साथ में परोसते है। लेकिन, क्या यह सही है? क्या दोनों एक साथ सेवन करना चाहिए, आइये जानते हैं इस बारे में सही जानकारी..
Many people usually consume salads with food. It is considered to be beneficial for taste as well as health. It is beneficial in digesting food, fulfilling the deficiency of essential nutrients, to overcome the lack of blood in the body. As soon as the name of the salad comes, the image of cucumber and tomato must be formed in your mind. Most people Most people serve tomatoes and cucumbers together as a salad with food. But, is it correct? Should both be consumed together, let's know the right information about this ..
#Salad #Tomato #Cucumbers