नेशनल जूनियर, सब जूनियर पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ आगाज
#national junior #sabjuniorlifting #ka aagaz
गाजीपुर में आज नेशनल जूनियर व सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जनपद के कान्हा पैलेस में आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के करीब 600 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं और आज नेशनल चैंपियनशिप का आगाज जिले के एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह के द्वारा दीपप्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। और कल से प्रतियोगिता का मुकाबला शुरू होगा। नेशनल चैंपियनशिप की शुरूआत से पहले देश के सभी प्रदेशों से आये खिलाड़ियों ने शहर में पासमार्च निकाला।