भाजपा विधायक अलका राय ने पंजाब के जेलमंत्री पर लगाया आरोप

2021-03-18 20

भाजपा विधायक अलका राय ने पंजाब के जेलमंत्री पर लगाया आरोप
#bhajpa vidhyak ka #punjab jail mantri pr #aarop
गाजीपुर भारतीय जनता पार्टी की मोहम्मदाबाद गाजीपुर से विधायक अलका राय ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी को फिर से एक पत्र लिखकर मार्मिक अपील की है, उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब की सरकार मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को बार-बार बचा रही है और उसका ताजा उदाहरण पंजाब के जेल मंत्री का लखनऊ में मुख्तार अंसारी के गुर्गों और परिजनों के साथ घूमते मिलते देखा जाना है। उन्होंने कहा है कि मुख्तार अंसारी जिन्हें हत्या के आरोप में यूपी सरकार बार बार तलब कर रही है, और पंजाब की कांग्रेस शासित सरकार में राज्य अतिथि के रूप में वो जेल में आराम से हैं और उनको वहां की सरकार बचा रही है।

Videos similaires