शाजापुर। बीते पांच दिनों में ही संक्रमण के 35 से ज्यादा रिपोर्ट आई यानी जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 52 तक पहुंच गई है। इसमें से 37 का उपचार जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है, जबकि 15 दूसरे शहरों में इलाज करा रहे हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए मास्टर का उपयोग करें शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वैक्सीनेशन के बाद यदि कढ़ाई नहीं बरती गई तो संक्रमण फैलने के चांस बने रहेंगे। इसलिए संक्रमण से बचने के उपाय जरूर अपनाएं।