IPL 2021: MS Dhoni की युवाओं को Extra Class, प्रैक्टिस में लगा दिए चौके-छक्के

2021-03-18 1,550

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने इरादें साफ कर दिए हैं कि वो इस बार आईपीएल का चौथा खिताब अपने नाम करके ही दम लेगी. चेन्नई के सीएसके का कैंप लगा है और कप्तान एम एस धोनी समेत कई युवाआ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स पहली ऐसी टीम बनी है जिन्होंने अपना कैंप लगाया है. कप्तान एम एस धोनी पर पिछले साल खराब फॉर्म को लेकर कई सारे सवाल उठे थे लेकिन इस बार माही का ध्यान अपनी रणनीति और फिटनेस पर है. साथ ही कप्तान धोनी अपने युवाओं साथियों को स्पेशल क्लास देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Videos similaires