'फटी जींस' वाले CM तीरथ सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का पलटवार

2021-03-18 49

सीएम तीरथ सिंह रावत के महिलाओं की जीन्स को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार किया है. हरीश रावत ने कहा है कि हमारे नये मुख्यमंत्री जी, महिलाओं की फटी जींस पहनने पर या कटी हुई जींस पहनने पर बहुत खफा हैं. मुख्यमंत्री जी ये नया जमाना है, आपको तो मोदी जी, राम नजर आते हैं, कृष्ण नजर आते हैं और अब आप हमारी बेटियों की जींस पहनने पर पर भी कमेंट करने लग गये हैं, मुझे लगता है कुछ मुंह पका बीमारी तक आप तक नहीं पहुंच गई है! उत्तराखंड की तरफ ध्यान दीजिये, अभी तो आप त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के फैसले बदल कर कुछ वाही-वाही बटोरने के काम में खुद और भाजपाइयों को लगाये हुये हैं, अभी कुछ ऐसा दिखाइये कि उत्तराखंड को लगे कि नया परिवर्तन, कुछ विकास की झलक दिखा रहा है.

Videos similaires