मंडी में दो हजार रुपये क्विंटल तक बिका गेहूं

2021-03-18 6

शाजापुर। बुधवार को कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम 1600 से 2059 रुपये क्विंटल तक रहे। सोयाबीन की आवक 532 क्विंटल की रही तथा दाम 4500 से 5475 रुपये क्विंटल रहे। मंडी में 199 क्विंटल रायडा भी बिकने आया। रायडा के दाम 4600 से 5165 रुपये क्विंटल रहे। कुल 3700 क्विंटल से ज्यादा अनाज की आवक हुई। इस दिन गेहूं की 2975 क्विंटल की आवक दर्ज की गई। इसी तरह मंडी में चना, मसूर धना सहित अन्य उपज की भी आवक रही।

Videos similaires