शाजापुर। सलसलाई नगर के बुडलाय रोड पर वर्षों से लग रहे साप्ताहिक बाजार की भूमि पर अतिक्रमण के कारण प्रति साप्ताहिक बाजार में जाम लगता है। वहीं आए दिन भी यही स्थिति बनी रहती है। जिम्मेदार इस और ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। नगर में प्रति बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पर से अतिक्रमण के कारण बाहर से आने वाले दुकानदारों को बड़े वाहन बाजार में उतरने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राहकों को भी यही स्थिति है। वर्षों से इसी स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है जहां पूर्व में भी यह अतिक्रमण हटाकर सही दुकानदारों को व्यवस्थित लगाने के निर्देश वहसीलदार और जनपद सीओ ने दिए थे। ग्राम पंचायत ने अभी तक इन बाजार में व्यवस्थित दुकानें लगाने के साथ-साथ पर से अतिक्रमण हटाने की कवायद नहीं की गई है।