शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर मे उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रक ने साइकिल सवार युवक और उसके एक बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने हादसे के बाद सड़क पर जाम लगा दिया। जहां पुलिस और प्रशासन जाम खुलवाने पहुंचा जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद गुस्साई भीड़ को समझाने के बाद जाम खोला जा सका।घटना थाना रोजा के लोधीपुर की है जहां ट्रक ने बाइक सवार चुन्ने और उसके बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में चुन्ने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गये। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने ट्रक को कब्जे में लेकर रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ को समझाया जहां पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मदद देने के वादे के बादे के वाद जाम को खोला गया। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। वहीं उसके ट्रक को कब्जे में लिया है।