कोरोना से बचाव के उपाय करने में नागरिक बरत रहे लापरवाही

2021-03-17 32

शाजापुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। बावजूद लोगों द्वारा संक्रमण से बचने के उपाय अपनाने में लापरवाही बरती जा रही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से मास्क का उपयोग करने और शारीरिक दूरी का ध्यान रखने का आग्रह लगातार किया जा रहा है। बुधवार को भी शहर के मुख्य बाजार नई सड़क क्षेत्र में अधिकांश नागरिक मास्क लगाए बिना ही घूमते नजर आए। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है।

Videos similaires