इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति का ये बयान उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है: सुनील अर्कवंशी

2021-03-17 10

हरदोई। भारत सभी धर्मों का देश है हमें आज़ादी है अपने धर्म के तौर तरीक़े से रहने की इसका अधिकार हमें हमारा संविधान भी देता है ,हम जब भी सुबह उठते है हमारे मंदिरो में आरती होती है ,मंगल पाठ होता है हम अपने अपने गाँवों में सुबह सुबह हनुमान चालीसा भी सुनते जब इस आवाज़ से हमें कोई दिक़्क़त नहि होती बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो अजान से भी किसी को कोई दिक़्क़त नहि होनी चाहिए !! मै निवेदन करना चाहता हूँ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नय कुलपति जी से आप इन सब के फ़ालतू बहस में में मत पढ़िए वैसे भी आपको निद नहि आना चाहिए आप विश्वविद्यालय के कुलपति है जब तक विश्वविद्यालय का वातावरण ठीक नहि हो जाता !!कुलपति को माफ़ी माँगनी चाहिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मांग करती है कुलपति जी माफी मांगे और देश में नफरत का बीज ना बोये..

Videos similaires