राजस्व शिविर अभियान की कार्रवाई देखने कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया

2021-03-17 14

शाजापुर।  राजस्व सेवा अभियान के तहत दूसरे चरण में 01 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक पोलायकलां तहसील को आदर्श बनाने के लिए चल रही गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने 8 ग्रामों मुरादपुर लोंदिया, सेमलीचाचा, सखेड़ी, मकोड़ी, खाटसुर, निवालिया, बटवाड़ी एवं खड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे, ग्राम मुरादपुर लोंदिया एवं सेमलीचाचा में संयुक्त कलेक्टर शैली कनाश, ग्राम सखेड़ी एवं मकोड़ी में डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार पोलायकलां संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुंदरसी अजय अहिरवार ग्राम खाटसुर, निवालिया, बटवाड़ी एवं खड़ी में नायब तहसीलदार अकोदिया मुकेश सांवले भी उपस्थित थे।

Videos similaires