लखीमपुर खीरी 17 मार्च 2021। बुधवार को खीर" /> लखीमपुर खीरी 17 मार्च 2021। बुधवार को खीर"/>
लखीमपुर खीरी 17 मार्च 2021। बुधवार को खीरी में मिशन पहचान का आगाज हुआ। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने खीरी में शुरू की गई अभिनव पहल मिशन पहचान का शुभारंभ किया। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट-हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के मध्य परीक्षा पर चर्चा हुई। मौजूद छात्र-छात्राओं से डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का एक-एक कर समाधान किया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में डीएम ने अपना बचपना याद कर अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सुख-दुख सभी के जीवन में आता है। जो इससे पार पायेगा, वही आगे बढ़ पाता है। पढ़ाई रास्ता देती जो आपमें मेघा व विधा को विकसित करती हैं। मानव की फितरत में शामिल आलस्य व ज्यादा भोजन करने की प्रवृत्ति को त्यागे। बुरे विचारों से बचे, अच्छे विचारों को व्यवहार में शामिल करें। यदि परीक्षा की तैयारी नहीं है। तो घबराए नहीं बल्कि अभी से शुरुआत कर बेहतरीन प्रदर्शन करे।