आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला रेल यात्री का ट्रेन में कराया प्रसव

2021-03-17 15

आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला रेल यात्री का ट्रेन में कराया प्रसव
#Mahila ne #Train me #Bacche ko diya janm
खबर चंदौली से है रेलवे द्वारा आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल की एक टीम मेरी सहेली के नाम से बनाई गई है । ताकि रेलवे में सफर कर रही महिला यात्रियों को हर सम्भव मदद दी जा सके । रेलवे का ये प्रयास आज उस वक्त सार्थक हो गया । जब दिल्ली हावड़ा रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने एक महिला रेल यात्री का प्रसव कराया। महिला पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से अनुग्रह नारायण रोड जा रही थी।

Videos similaires