कोरोना का टीका लगने के बाद बीमार युवक की गयी जान
#Corona tika lagne se #Yuvak ki gyi jaan
मिर्ज़ापुर में कोरोना का टीका लगने के बाद बीमार युवक की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरा मौत। टीका लगने के बाद शरीर मे दर्द, ऐठन और उल्टी की शिकायत। परिजनों ने लगाया टीका लगाने के बाद बीमार होने से मौत होने का आरोप।15 मार्च को गाँव मे सरकारी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया गया।सीएमओ ने पूरे प्रकरण में जाँच की बात कही।