Dholpur Video : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बीहड़, क्या चंबल में फिर से लौट आए हैं बागी?

2021-03-17 25

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में चंबल के बीहड़ में एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। हाथों में हथियार लिए डकैत भागते दिखे और उनका पीछा करती हुई पुलिस भी दिखी। कभी इंस्पेक्टर मिट्टी के टीलों से कूद रहा है तो कभी डकैत छिप छिप के फायर करते दिखे। ऐसा लगा मानों बीहड़ के बागी फिर से लौट आये हैं, लेकिन ये सब हकीकत में नहीं था।

Videos similaires