नगरपालिका कर्मचारी की दबंगई, दी यह धमकी
#nagarpalika karamchari ki #Dabangai aai samne
गाजीपुर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नगरी इलाके में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कई दर्जन वाहन नगर पालिका को सालों पहले उपलब्ध कराया गया। साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन और बीमा की जिम्मेदारी भी नगर पालिका को सौंपी गई। लेकिन गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर जहां पर पिछले कई सालों से चलने वाले वाहन बिना रजिस्ट्रेशन और बीमा के आज भी फर्राटे भर रहे हैं । यहां तक की कई वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के ही कंडम होकर विभाग की शोभा बढ़ा रहा है । इतना ही नहीं इन वाहनों के चलाने के लिए डीजल का खेल भी जमकर खेला जा रहा है। क्योंकि इन वाहनों का कोई भी लॉग बुक नहीं भरा जाता और जब इस खबर को मीडिया के द्वारा उजागर करने का प्रयास किया जाता है। कर्मचारियों के द्वारा गुंडई तक की जाती है। यह पूरा मामला गाजीपुर की नगर पालिका परिषद की है।