आम आदमी पार्टी लखीमपुर खीरी की ओर से "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन अधिनियम 2021" के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष वलीम खान ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार संसद में एक बेहद खतरनाक बिल लाकर कर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है। इस बिल के पास होने के बाद एलजी के पास सभी शक्तियां होगी और दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा। पिछली बार जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने काम करना शुरू किया था। उस समय गृह मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया और दिल्ली सरकार के कामों की रफ्तार को ठप करने के लिए सारी शक्तियां एलजी को दे दी गई। दिल्ली सरकार की सभी फाइलें एलजी के जरिए केंद्र सरकार ने एलजी हाउस में मंगा कर स्टोर कर लिया। शुंगलू कमेटी बनाई गई लंबे समय तक फाइलों पर बैठकर काम को ठप किया गया।