हादसे का कारण बन सकती है बिना रेलिंग नहर की वाली पुलिया ओयल खीरी - बेहजम रोङ पर स्थित साङी नामा गाँव के निकट हादसे को दावत दे रहा बिना रेलिंग वाली नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया तीव्र मोड़ पर निकलने वाले वाहनों को हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है नहर विभाग की लापरवाही साफ देखी जा रही है।