यूटेरस यानी गर्भाशय स्त्री का आंतरिक यौनांग है। सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद जो सुखद घटना घटती है, वह गर्भाशय में ही विकसित होती है। गर्भाशय नाशपाती के आकार का 70 मि.मी. लंबा और 45 मि.मी. चौड़ा एक थैली के समान होता है। यह शरीर में मलाशय और मूत्राशय के बीच में स्थित होता है।
#Uterus